पुनर्चक्रित जल
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ०५:१५, २२ नवम्बर २०२० का अवतरण
मलजल की सफाई करके जो जल बनाया जाता है उसे पुनर्चक्रित जल (Reclaimed water या recycled water) कहते हैं। इस जल का उपयोग सिंचाई, सतह के जल या भूजल का पुनर्भरण आदि के लिए उपयोग किया जाता है। कभी-कभी इस जल को शौचालयों की सफाई (फ्लशिंग) के लिए पुनः घरों में भेजा जाता है। इस जल को मानकों के अनुसार निर्मल करके पीने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।