रन आउट
imported>Ganesh591 द्वारा परिवर्तित ०९:५७, १५ नवम्बर २०२० का अवतरण (→रन आउट)
रन आउट क्रिकेट में बर्खास्तगी की एक विधि है। रन आउट क्रिकेट के कानून का नियम 38 है।[१]
एक रन आउट आमतौर पर तब होता है जब बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ने का प्रयास कर रहे होते हैं, और क्षेत्ररक्षण टीम गेंद को एक विकेट से पहले हासिल करने में सफल हो जाती है, इससे पहले कि बल्लेबाज ने उस छोर पर अपना मैदान बना लिया।