भाषा शिक्षा
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित १३:१६, २५ अक्टूबर २०२० का अवतरण
भाषा शिक्षा से आशय द्वितीय भाषा या विदेशी भाषा के शिक्षण की प्रक्रिया और व्यवहार से है। भाषा शिक्षा अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान की एक शाखा है। भाषा-शिक्षा के चार मुख्य अधिगम श्रेणियाँ (learning categories) हैं- संचारात्मक दक्षता, प्रवीणता (proficiencies), अन्तर-सांस्कृतिक अनुभव, तथा बहु-साक्षरता।