विवेकानन्द मिशन स्कूल
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ०२:१३, २१ अक्टूबर २०२० का अवतरण (→इन्हें भी देखें)
विवेकानन्द मिशन स्कूल (VMS) १९७८ में स्थापित एक विद्यालय है जो रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर स्थापित है। यह विद्यालय सीआईएससीई नयी दिल्ली से सम्बद्ध है। इसमें सम्प्रति पाँच हजार से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। शर्मिष्ठा बनर्जी इसकी वर्तमान प्रधानाध्यापिका हैं।