कम्बल
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित १७:२८, १९ सितंबर २०२० का अवतरण
कम्बल (blanket) कपड़े, ऊन या रेशम का बना एक टुकड़ा होता है, जो आकार में प्रयोगकर्ता के शरीर के पूरे या किसी बड़े भाग को ढकने के लिए पर्याप्त हो। साधारणतः इसका प्रयोग तब करा जाता है जब व्यक्ति सो या विश्राम कर रहा हो। कम्बल का काम शरीर की उस गरमी को शरीर के घेरे में रखना होता है जो बिना ढकाव के संवहन द्वारा खोई जाती है।[१][२]