परमवीर सिंह
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १८:४१, १ जनवरी २०२२ का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.8.5)
विंग कमांडर परमवीर सिंह (जन्म 28 जुलाई 1975) भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी और साहसी एथलीट हैं। वो खुले जल में लम्बी दूरी के तैराक हैं जिन्होंने इंग्लिश चैनल में तैराकी का नेतृत्व किया। इसके अलावा उन्होंने गंगा नदी में भी लम्बी तैराकी का कीर्तिमान अपने नाम कर रखा है।[१]
प्रारंभिक अभियान
परम ने प्रतिस्पर्धी तैराकी की शुरुआत अपने विद्यालयी दिनों में ही आरम्भ कर दी थी। 26 जून और 5 जुलाई 2012 को पहली बार भारतीय सेना से पहली बार इंग्लिश चैनल में तैराकी की गयी। इस समय में दो बार इंग्लैण्ड से फ़्रान्स तक दो बार इंग्लिश चैनल पार करने वाली भारतीय वायु सेना की टीम का सिंह ने नेतृत्व किया।[२]