राऊत
imported>सौरभ तिवारी 05 द्वारा परिवर्तित १४:३१, १६ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (2402:3A80:15C2:DDC8:5516:9D38:18DB:A4E8 (Talk) के संपादनों को हटाकर संजीव कुमार के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
- एक ही नाम के मराठा जाती से भ्रमित न हो ।
राउत एक भारतीय अहीर जाती का उप-विभाजन है, जिसका पारंपरिक पेशा पशुपालन है।[१] यादव (अहीर) जाती के लोगों को राऊत, यदु , ठेठवार आदि नामों से भी जाना जाता है ।[२]
साँचा:ethnic group राउत मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य, और पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, बंगाल और मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं। परंपरागत रूप से, वे मुख्य रूप से दुर्ग, रायपुर, बस्तर, नागपुर और भंडारा जिलों में मौजुद थे ।
संस्कृति
परंपरागत रूप से, राउत पशुपालन व चरवही में शामिल थे ।
राउत नाच यादव समुदाय का दीपावली पर किया जाने वाला पारंपरिक नृत्य है।[३] यह समूह में किये जाने वाला नृत्य है। यह शौर्य नृत्य है। राउत नाच पुरुषों द्वारा किया जाता है जिसमें उम्र का कोई बंधन नही है। समूह में दो या तीन व्यक्ति महिला का वेशभूषा धारण किये रहते हैं जिसे 'परी' कहा जाता है। [४]