मुक़द्दस रसूल
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मुक़द्दस रसूल (उर्दू: مقدس رسول) मौलाना सनाउल्लाह अमृतसरी की पुस्तक है इसका पूरा नाम "मुक़द्दस रसूल: बजवाब रंगीला रसूल"[१] है।
विवरण
इस पुस्तक को 1924 में उर्दू में प्रकाशित "रंगीला रसूल" जो की पैग़म्बर मुहम्मद के वैवाहिक एवं पारिवारिक चरित्र पर लिखी गयी थी का प्रतिउत्तर कहा जाता है।
लेखक इससे पहले 1900 में "सत्यार्थ प्रकाश" उर्दू में प्रकाशित होने पर प्रतिक्रिया में "हक़ प्रकाश बजवाब सत्यार्थ प्रकाश" [२]लिख चुके थे। मुसलमानों के सभी गुटों की ओर से सनाउल्लाह अमृतसरी ने इसे लिखा और प्रकाशित किया था।
इस विषय पर सदैव चर्चाओं के कारण पुस्तक "मुक़द्दस रसूल" उर्दू, हिंदी में निरंतर प्रकाशित हो रही है।
1929 में प्रकाशक "रंगीला रसूल" के क़त्ल के जुर्म में इल्म-उद-दीन [३]को मृत्यु की सज़ा मिली थी।