खादिम जाति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०५:३५, २९ सितंबर २०२१ का अवतरण (223.236.195.243 (Talk) के संपादनों को हटाकर भील के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

खादिम जाति

यह जाती भारत के राजस्थान राज्य और पाकिस्तान में पाई जाती है। अजमेर के भील धर्म के लोगो के मुस्लिम धर्म में परिवर्तन के फलस्वरूप एक नई जाती बनी जिसे खादिम जाति के नाम से जाना गया। अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिम भील पूर्वजों के वंशज है।[१] लाखा भील व टेका भील नामक दो भाइयों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के शिष्य बनने के बाद इस्लाम कबूल किया और अपना नाम फखरुद्दीन व मोहम्मद यादगार रखा अजमेर में मौजूद समस्त ख़ादिम इन दोनों भाइयों के वंशज हैं।[२] जिन्होंने इस चकाचौन्द भरी जिंदगी में आकर अपने पूर्वजों को भुला दिया है और खुद की नस्ल बदल कर सैयद बताने लगे हैं ।

संदर्भ