हस्तीमल हस्ती
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १६:१६, २४ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.8.5)
हस्तीमल हस्ती हिन्दी ग़ज़ल में एक जाना पहचाना नाम है। इनका जन्म 11 मार्च 1946 को आमेर जिले के राजसमंद शहर राजस्थान में हुआ, पिछले 5 दशकों से भी अधिक समय से साहित्य सेवा में लगे हैं। विख्यात ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह, पंकज उधास, मनहर उधास आदि ग़ज़ल गायकों द्वारा इनकी ग़ज़लें गायीं गई हैं। 'प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है' जगजीत सिंह द्वारा गाई गई ये ग़ज़ल बहुत प्रसिद्ध हुई। क्या कहें किससे कहें, कुछ और तरह से भी, प्यार का पहला ख़त आदि इनके प्रमुख रचना संग्रह हैं। इनको विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादमी प्रमुख है। यह पिछले 15 सालों से भी अधिक समय से "युगीन काव्य" के नाम से त्रैमासिक पत्रिका निकालते हैं।[१] [२] [३]