लाइन तथा स्टाफ
imported>EmausBot द्वारा परिवर्तित १०:२७, ३० मई २०२० का अवतरण (Bot: Migrating 1 interwiki links, now provided by Wikidata on d:Q7596561)
किसी भी संगठन में निर्णय लेन वाले लोग अलग होते हैं। उन निर्णयों को लागू करने वाले लोग अलग होते हैं। उन निर्णयों को लागू करने एवम निर्णयों को लेनेमें मदद करने वाले लोग अलग होते हैं।
- लाइन (सूत्र)- ऐसे लोग जो निर्णय को लागू करते हैं उनको सूत्र कहा जाता है।
- स्टॉफ- ऐसे लोग जो निर्णय लेने में मदद करते है और निर्णयो को लागू करवाने में मदद करते है उन्हें स्टाफ कह जाता है।