हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित ०९:५१, २२ अगस्त २०२० का अवतरण (2409:4043:393:8AE8:CF1B:3501:C89E:2D38 (Talk) के संपादनों को हटाकर InternetArchiveBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine / HCQ) एक औषधि है जिसका उपयोग मलेरिया के उपचार एवं रोकथाम के लिए किया जाता है। [१]बाजार में यह प्लेक्वेन्टील (Plaquenil) एवं अन्य नामों से बिकती है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के अन्य उपयोग भी हैं, जैसे रुमेटॉइड संधिशोथ (rheumatoid arthritis), रक्तिम ल्यूपस (Lupus erythematosus), और विलंबित त्वक् पॉर्फिरीनता (porphyria cutanea tarda)।[१] इसको मुख के रास्ते लिया जाता है।[१] कोरोनावायरस रोग 2019 (कोविड-१९) की चिकित्सा के लिए इसके उपयोग के बारे में भी अध्ययन चल रहा है। [२][३]

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के सेवन से होने वाले सामान्य अनुसंगी प्रभाव (side effects) ये हैं- वमन, सिरदर्द, दृष्टि से परिवर्तन, मांसपेशियों की कमजोरी आदि।[१] इसके सेवन से कुछ तीव्र अनुषंगी प्रभाव (जैसे, एलर्जी आदि) भी हो सकते हैं।[१] यद्यपि इससे जुड़े सभी प्रकार के जोखिम समाप्त नहीं किए जा सकते, फिर भी गर्भावस्था में रुमेटि रोगों के उपचार के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। [४] हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, मलेरियारोधी औषध तथा 4-अमीनोक्विनोलाइन परिवार की ओषधियों के अन्तर्गत आती है।[१]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ