अन्तरराष्ट्रीय ध्वन्यात्मक संघ
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित २०:५१, २९ फ़रवरी २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
अन्तरराष्ट्रीय ध्वन्यात्मक संघ (International Phonetic Association ; IPA; फ्रांसीसी: Association phonétique internationale, API) एक अन्तरराष्ट्रीय संस्था है जो ध्वनिकी के वैज्ञानिक अध्ययन एवं अन्य व्यावहारिक उपयोगों को बढ़ावा देती है। इस संघ का मुख्य योगदान अंतरराष्ट्रीय ध्वन्यात्मक लिपि है जिसके माध्यम से विश्व की सभी भाषाओं की ध्वनियों का मानक ध्वनिक निरूपण किया जा सकता है।