हनुमान मंदिर, प्रयागराज
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १४:१०, ३१ मार्च २०२२ का अवतरण (2409:4043:2213:B363:64E8:796:53C9:930 (वार्ता) के अवतरण 4993572 पर पुनर्स्थापित : Reverted to the best version)
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (अगस्त 2020) साँचा:find sources mainspace |
हनुमान मंदिर संगम एवम किला के निकट प्रयागराज में गंगा यमुना के तट के निकट बड़े हनुमान जी के मंदिर के नाम से ख्याति रखता है। यहां जमीन से नीचे हनुमानजी की मूर्ति लेते हुए अवस्था मे है तथा हनुमान जी अपनी एक भुजा से अहिरावण और दूसरी भुजा से दूसरे राक्षस को दवाये हुए अवस्था में हैं।यह मंदिर हिन्दुओ के लिए अति श्रद्धा का केंद्र और दर्शनीय है।यहां मंगलवार और शनिवार को भारी भीड़ उमड़ती है। संगम में स्नान करनेवाले श्रद्धालु यहां दर्शन करना नहीं भूलते।