प्रवेशद्वार:उत्तर प्रदेश /चयनित लेख/२००८/मार्च

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>CommonsDelinker द्वारा परिवर्तित ११:३६, १ जून २०१४ का अवतरण (Steinsplitter द्वारा Audienzhalle_.jpg की जगह File:Audienzhalle.jpg लगाया जा रहा है (कारण: Robot: Removing space(s) before file extension))
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
दीवान-ए-खास – निजि श्रोतागण प्रासाद

फतेहपुर सीकरी (साँचा:lang-ur, एक नगर है जो कि आगरा जिला का एक नगरपालिका बोर्ड है। यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है,। यह यहाँ के मुगल साम्राज्य में अकबर के राज्य में 1571 से 1585 तक, फिर इसे खाली कर दिया गया, शायद पानी की कमी के कारण ।

मुगल बादशाह बाबर ने राणा सांगा को सीकरी नमक स्थान पर हराया था, जो कि वर्तमान आगरा से 40 कि मि है । फिर अकबर ने इसे मुख्यालय बनाने हेतु यहाँ किला बनवाया, परंतु पानी की कमी के कारण राजधानी को आगरा के किले में स्थानांतरित करना पडा़ ।

भूमि कर, सिक्कों का गढ़ना,सामरिक संगठन एवं प्रांतीय प्रशासन फतेहपुर सीकरी के वर्षों में ही उभरा था ।

इसे सम्राट अकबर की राज्याभिषेक कालीन पैतृक सम्पत्ति भी माना जाता है । वास्तव में ही इसके अत्याधिक प्रासाद, महल, किले, एवं मस्जिदें मुगलों के सृजनात्मक सौंदर्यपूर्ण आवेग को दर्शाती है ।

और अधिक...