ब्रश (विद्युत)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>ಮಲ್ನಾಡಾಚ್ ಕೊಂಕ್ಣೊ द्वारा परिवर्तित १४:४१, १४ जनवरी २०२१ का अवतरण (Fixed the file syntax error.)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
दो कार्बन ब्रश (स्प्रिंग तथा विद्युतवाहक तार सहित)
ब्रश द्वारा चल परिपथ एवं अचल परिपथ के परस्पर संयोजन का योजनामूलक चित्र
इस चित्र में डीसी मोटर के कॉम्युटेटर पर लगे दो ब्रशों का कुछ भाग दिखाई पड़ रहा है। (काम्युटेटर के दाएँ एवं बाएं तरफ)
ब्रश और कॉम्युटेटर की कार्यविधि का चल-प्रदर्शन

विद्युत मशीनों के सन्दर्भ में, ब्रश (brush) या कार्बन ब्रश किसी नरम एवं विद्युतचालक पदार्थ से बना हुआ एक घनाभ के आकार की युक्ति है जो दो विद्युत परिपथों को जोड़ता है जिनमें से एक परिपथ घूर्णनशील है (विद्युत मशीन के रोटर पर) तथा दूसरा परिपथ अचल प्रायः मशीन के स्टेटर पर) स्थित होता है। उदाहरण के लिए यह ब्रश डीसी मोटर, डीसी जनित्र, अल्टरनेटर आदि में प्रयुक्त होता है।

ब्रश प्रायः ग्रेफाइट/कार्बन के पाउडर से बनाया जाता है। पाउडर को किसी प्रेस में अत्यधिक दाब पर दबाते हैं। फिर इसकी १२०० डिग्री पर सिन्टरिंग की जाती है। अन्त में इसको ग्राइन्डिंग करके सही आकार में लाया जाता है।

इन्हें भी देखें