बिधान चन्द्र राय
59.99.64.8 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०६:२३, १३ नवम्बर २०१९ का अवतरण (नया पृष्ठ: विधान चन्द्र राय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्य मंत्री थे । उनका...)
विधान चन्द्र राय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्य मंत्री थे । उनका जन्म 01 जुलाई 1882 को हुआ था। वे पेशे से वह एक डॉक्टर थे इनही के नाम पर डाक्टर दिवस मानया जाता है। साल 1948 से 1962 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 05 शहर की स्थापना की जिसमें दुर्गापुर, कल्याणी, विधाननगर, अशोकनगर, और हावड़ा शामिल है। उन्हें 1961 में भारतरत्न से नवाजा गया । इतेफाक से उनका देहांत 01 जुलाई 1962 हो गया ।