संगीत से जुड़ी कुछ रोचक बातें
G1
संगीत से जुड़ी रोचक बातें
*" दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" का पहला गाना- मेरे खवाबों मे जो आए-- को निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने लगभग 24 बार रिजैक्ट किया था फिर भी गीतकार आनंद बक्शी ने हिम्मत नहीं हारी और इस बार उनका लिखा ये गाना सिलैक्ट कर लिया गया ।
* "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो" का टाईटल सॉन्ग बॉलीवुड का अब तक का सबसे लंबा गाना है- 20 मिनट के इस गाने को फिल्म मे तीन बार मे दिखाया गया है ।
* सन- 1932 मे आई फिल्म - इन्द्र्सभा सबसे अधिक गानों वाली फिल्म है , फिल्म मे - कुल-71 गाने हैं , इसी तरह फिल्म- जग्गा-जासूस मे-29 और रॉक-स्टार मे 14 गाने थे और हम आपके हैं कौन मे भी इतने ही गाने थे ।
* बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन सॉन्ग- मुगल-ए--आजम (1960) का "जब प्यार किया तो डरना क्या को माना जाता है ।
- कुछ ऐसे गाने जिनके बोल आप अक्सर गलत जानते हैं
जैसे - ‘हुस्ने-जानां की तारीफ़ मुमकिन नहीं” गीत को - “उसने जाना की तारीफ़ मुमकिन नहीं”
“आ धूप मलूँ तेरे हाथों में” - को आ थूक मलूँ तेरे हाथों में”
“आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए”- को “आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बाप बन जाए”
'' मैंने प्यार क्यों किया का गाना “जस्ट चिल चिल” “को जस च्यौं च्यौं जस च्यौं” गाना
'' ज़े-हाले-मिस्कीन मकुन ब-रंजिश; ब-हाले-हिज्रां बेचारा दिल है को जिहाले मस्ती मकुन बरंजिश बहारे हिजड़ा बेचारा दिल है
- कुछ ऐसे गाने जिनके शब्द बेहद बकवास हैं
तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार
चार बोतल वोडका।
लंदन ठुमकदा।
बोम दिग्गी दिग्गी बोम बोम।
बेबी डॉल।
आज ब्लू है पानी, पानी
धक्कम धक्का हुआ, प्यार बड़ा पक्का हुआमै लैला लैला चिल्लाउंगा कुर्ता फ़ाड़ के
मै लैला लैला चिल्लाउंगा कुर्ता फ़ाड़ के
टेलिफोन धुन में हंसने वाली, मेलबर्न मछली मचलने वाली..
बटाटा वड़ा, बटाटाआ.. वड़ा, दिल नहीं देना था देना पड़ा…
मैं लड़की पो पो पो तू लड़का पो पो पो
जोर का झटका...,
फेविकोल से....
ऊँचे से ऊँचा बंदा पॉटी पे बैठे नंगा!