हरि निवास महल
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०७:०८, ३ नवम्बर २०२० का अवतरण (HotCat द्वारा श्रेणी:भारत के महल हटाई; श्रेणी:भारत में महल जोड़ी)
हरि निवास महल भारत के जम्मू में एक महल है। इसके एक तरफ तवी नदी है और दूसरी तरफ त्रिकुटा पहाड़ियां है।
इतिहास
महल का निर्माण जम्मू और कश्मीर के अंतिम महाराजा हरि सिंह (1895 - 1961) के द्वारा 20 वीं शताब्दी में किया गया था, जो 1925 में अपने पुराने मुबारक मंडी महल से यहां आकर बस गए थे। यहां उन्होंने बंबई (अब मुंबई) जाने से पहले, कश्मीर में अपने प्रवास के अंतिम दिन बिताए।[१]