नागिन झील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Mala chaubey द्वारा परिवर्तित ०५:५२, ३० अगस्त २०१९ का अवतरण ({{श्रेणीहीन}} जोड़े और {{स्रोतहीन}} जोड़े (ट्विंकल))
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

नागिन झील जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर शहर की डल झील से लगभग 6 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। यह झील आसपास के क्षेत्र में 'ज्‍वैल इन द रिंग' के नाम से काफ़ी विख्‍यात है, जो चारों तरफ से पेड़ों से घिरी हुई है। नागिन झील 'डल झील' से एक पतले सेतु द्वारा अलग है।

  • डल झील का यह सबसे छोटा तथा सबसे सुंदर भाग है, जो एक रास्ते द्वारा विभाजित है तथा हज़रत बल से कुछ ही दूरी पर है।
  • यह डल झील की तुलना में काफ़ी छोटी है, लेकिन शहर की भीड़-भाड़ से दूर होने के कारण यहाँ पर काफ़ी शान्ति रहती है।
  • विभिन्न प्रकार के पेड़ नागिन झील के किनारे दीवार की तरह खड़े हुए हैं, जिससे इसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं।
  • यहाँ सूर्यास्त का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है तथा आसपास का दृश्य किसी का भी मन मोह लेने की क्षमता रखता है।
  • नागिन झील के मुख्य आकर्षण का केन्द्र है, यहाँ के हाउसबोट। सैलानी इन हाउसबोटों में रहकर इस ख़ूबसूरत झील का आनंद उठा सकते हैं।
  • यहाँ आने वाले लोग इस झील में अन्‍य झीलों की अपेक्षा स्‍वीमिंग करना काफ़ी पसंद करते हैं, क्‍योकि झील की गहराई अपेक्षाकृत कम है और पानी भी कम प्रदूषित है।
  • साहसिक पर्यटकों के लिए यहाँ कई वॉटर स्‍पोर्टस, जैसे- स्‍कीइंग और फाइबरग्‍लास सेलिंग का भी इंतजाम है।
  • झील के किनारे पर एक बार और एक चाय पवेलियन भी स्थित है, जिसे 'नागिन क्‍लब' के नाम से जाना जाता है। यह जगह पर्यटकों को आराम प्रदान करवाती है।

साँचा:mbox