लेंगतेंग वन्य अभयारण्य
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १५:१३, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 4 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
साँचा:infobox लेंगतेंग वन्य अभयारण्य (Lengteng Wildlife Sanctuary) भारत के मिज़ोरम राज्य के चम्फाई ज़िले में स्थित एक वन्य अभयारण्य है। यह एक पहाड़ी क्षेत्र है और इसमें मिज़ोरम का दूसरा सबसे ऊँचा शिखर आता है। इसमें पक्षियों की कई दुर्लभ जातियाँ पाई जाती हैं।[१] सन् 1999 में इसे एक संरक्षित क्षेत्र घोषित करा गया और 31 मई 2001 को भारतीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने इसे एक राष्ट्रीय वन्य अभयारण्य घोषित करा।[२][३][४]