पार्थसारथी शर्मा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित १३:०९, ३ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पार्थसारथी शर्मा एक भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ५ टेस्ट और २ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते थे।

शर्मा का जन्म ५ जनवरी १९४८ को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था और २० अक्तूबर २०१० को निधन हुआ।

करियर

पार्थसारथी शर्मा ने अपने ५ टेस्ट मैचों की १० पारियों में १८७ रन बनाए जबकि २ वनडे मैचों में २० रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में १५२ मुक़ाबले खेले जिसमें ३९.१५ की औसत से ८६१४ रन बनाए जिसमें १८ शतक और ४५ अर्धशतक थे। साँचा:asbox