बलरियाँ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Mala chaubey द्वारा परिवर्तित १०:०२, १९ जून २०१९ का अवतरण ({{स्रोतहीन}} जोड़े (ट्विंकल))
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा केेे अंदर बलरीया गांव शामिल है जिसमें बलरीया की जनसंख्या 1000 के लगभग है और बलरिया पंचायत में 5 गांव आते हैं ऐसे कुल मिलाकर जनसंख्या ढाई हजार के आसपास है गांव गरडवास में पीर बाबा का मंदिर दरगाह है और गांव बलरिया में मां बिनजारी माता मंदिर।और ताखाजी जी महाराज मंदिर आदि शामिल है। गांव में सभी प्रकार की सुविधा शामिल है चौथ का बरवाड़ा से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है दक्षिण दिशा पर और इसका विस्तार चार-पांच किलोमीटर तक फैला हुआ है इसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है और इसमें पढ़ने के लिए बाहर के गांव से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं और हमारे गांव का नाम पढ़ाई में रोशन हो रहा है बलरिया पंचायत में शामिल गांव रामसिंहपुरा ,लक्ष्मीपुरा ,गरड़वास शोदानपुरा ,कंवरपुरा ,गोपालपुरा आदि है जिसमें सभी गांव में अमरूदों के बगीचे और दूर-दूर तक गरड़वास का वन फैला हुआ है।