सुकुसुम
imported>Hindustanilanguage द्वारा परिवर्तित ०५:५२, २४ अप्रैल २०२१ का अवतरण (→भारत के भूभागों में सुकुसुम)
साँचा:speciesbox सुकुसुम एक जापानी व कोरिया देश की वनस्पति जो पूरे विश्व मे अपने सुंदर पुष्प गुच्छों के कारण जानी जाती हैं, भारत, चाइना, योरोप, अमरीका, व न्यूजीलैंड में अब यह वनस्पति प्राकृतिक रूप से सवयंम को स्थापित कर चुकी है। बागवानी व पुष्प प्रेमी इसके नीले व गुलाबी पुष्पों की वजह से इसके रोपण पर अत्यधिक ध्यान दे रहे हैं।
भारत के भूभागों में सुकुसुम
उत्तराखण्ड के दन्या क्षेत्र की पहाड़ियों में यह ग्रामीण जीवन में महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, इसके आर्युवैदिक गुणों व सुंदरता के कारण अब पहाड़ के लोगों व वहां के पर्यावरण में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।