दिलीपसिंहजी
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ००:४८, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
दिलीपसिंहजी (13 जून 1905 - 5 दिसंबर 1959) क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्हें आमतौर पर कुमार श्री दिलीपसिंहजी या के॰ एस॰ दिलीपसिंहजी के रूप में भी जाना जाता है। वह इंग्लैंड के लिए खेलते थे।
करियर
दिलीपसिंहजी नवानगर रियासत के जाम साहिबों के वंश के थे। दिलीपसिंहजी का जन्म वर्तमान गुजरात में काठियावाड़ में हुआ था। उनके भाइयों में हिमाचल प्रदेश के पहले लेफ्टिनेंट-गवर्नर हिम्मतसिंहजी और दिग्विजयसिंहजी शामिल थे। उनके चाचा, रणजीतसिंहजी थे। इन्होंने इंग्लैंड के लिये क्रिकेट खेला था।
दिलीपसिंहजी की मृत्यु 5 दिसंबर 1959 को बॉम्बे (अब मुम्बई) में हुई। दिलीप ट्रॉफी का नाम उनके सम्मान में रखा गया है।[१] उनके चाचा कुमार श्री रणजीतसिंहजी, जिनके नाम पर रणजी ट्रॉफी का नाम रखा गया, ने भी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला।