ब्रम्हाणी नदी
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०९:३४, २७ अगस्त २०२० का अवतरण (Kamlesh Prajapati Garhwa 1646 (Talk) के संपादनों को हटाकर Hindustanilanguage के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
ब्राह्मणी नदी का उदगम दुमका ज़िले के उत्तर में स्थित दुधवा पहाड़ी से होता है। यह दामिनी-ए-कोह में झिलीमिली और मोसनिया बंग्ला होते हुए बहती है। यह दरिन मौलेश्वर के पास दुमका ज़िले को छोड़कर झारखण्ड से बाहर निकलती हुई नलहाती रेलवे स्टेशन के पास गंगा में मिल जाती है। ब्राह्मणी नदी की प्रमुख सहायक नदियों में गुमरो और एरो हैं।