निश्चित अनुपात का नियम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित ०४:२६, २५ नवम्बर २०२१ का अवतरण (Nishānt Omm (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 5388085 को पूर्ववत किया: जो अंग्रेज़ी शब्दों से अनूदित करके बनाये गये हैं उनमें अंग्रेज़ी शब्द रखना आवश्यक है जिससे उनका सर्च इंजन खोज में परिणाम आसानी से आ सके।)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

निश्चित अनुपात के नियम (law of definite proportion) या स्थिर अनुपात का नियम (law of constant composition) का प्रतिपादन प्राउस्ट ने किया। इस नियम के अनुसार " किसी रासायनिक यौगिक में अवयवी तत्वों के भारों का सदैव एक निश्चित अनुपात रहता है। "

उदाहरण : H2O में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के भारों का अनुपात = २ : १६ = १ : ८ ; किसी भी स्त्रोत से प्राप्त जल में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के भारों का अनुपात सदैव १ : ८ रहता है। इसी प्रकार, CO2 में C और O के भारों अनुपात १२ : ३२ = ३ : ८ ; अतः किसी भी विधि प्राप्त CO2 में C तथा O के भारों का अनुपात सदैव ३ : ८ रहेगा।

सन्दर्भ

साँचा:reflist