प्रयोगशाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2401:4900:3052:2585:a185:1ab0:c51:dfb2 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०५:१९, २९ मार्च २०१९ का अवतरण (→‎सन्दर्भ)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
उन्नीसवीं शताब्दी के भौतिकशास्त्री एवं रसायनज्ञ माइकल फैराडे अपनी प्रयोगशाला में
जैव रसायन प्रयोगशाला

प्रयोगशाला एक ऐसी सुविधा (कक्ष, भवन या स्थान) को कहते हैं, जो वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रयोग एवं मापन के लिए आवश्यक माहौल प्रदान करता है।

सुरक्षा

प्रयोगशाला में सुरक्षा अति आवश्यक है। रसायन अथवा भौतिकी में कई प्रकार के ऐसे प्रयोग होते हैं जिसमें आग लगने या रासायनिक अभिक्रिया आदि होने का खतरा बना रहता है। इस कारण सभी प्रयोगशाला में आग बुझाने का सभी सामान पहले से होता है। इसके अलावा प्रयोगशाला में प्रवेश से पूर्व ही यह बताया जाता है कि यहाँ क्या और कैसे करना है। इसके साथ ही सभी प्रकार के सावधानी से जुड़ी बातें बताई जाती हैं।

सन्दर्भ

प्रयोगशाला एक ऐसा स्थान है, जिसे हम भूगोलवेत्ताओं,वेज्ञानिको,शिक्षाशास्त्रियों व समाजशास्त्रियों इतिहासकारो के घर की संज्ञा दी सकते है। ये गुनिज अपना अधिकांश समय यही व्यथित कर समाज को कुछ नया प्रदान करते है जिससे जीवन सुगम व आनंदित होता जाता है।

प्रयोगशाला आधुनिक युग का स्वर्ग है जिसमे वे सभी आवश्यक वस्तु,प्रयोग का निर्माण होता है जिसकी आवश्यकता हमे निरंतर है। JITENDRA LOHAR (SURAS)

बाहरी कड़ियाँ