साइरस रिएक्टर
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित १७:३१, १२ नवम्बर २०१८ का अवतरण (नया पृष्ठ: '''साइरस''' (CIRUS / Canada India Reactor Utility Services), मुम्बई स्थित भाभा परमाणु अनुसन्धा...)
साइरस (CIRUS / Canada India Reactor Utility Services), मुम्बई स्थित भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र में बना एक अनुसन्धान रिएक्टर था। इसे कनाडा ने १९५४ में भारत को दिया था किन्तु इसमें जिस भारी जल का उपयोग किया जाता था, वह संयुक्त राज्य अमेरिका से प्राप्त होता था। यह भारत में स्थापित होने वाला दूसरा नाभिकीय रिएक्टर था।
यह रिएक्टर, नाभिकीय ईंधन के रूप में प्राकृतिक यूरेनियम का और मन्दक के रूप में भारी जल उपयोग करता था । यह ४० मेगा वाट क्षमता का था। यह सबसे पहले १० जुलाई १९६० को क्रान्तिक (क्रिटिकल) हुआ था।
३१ दिसम्बर, सन २०१० को इसे बन्द कर दिया गया।