बस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०७:५७, १८ मार्च २०२२ का अवतरण (2409:4063:6D0F:836:0:0:71CB:450E (Talk) के संपादनों को हटाकर के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

बस (साँचा:lang-en) सड़क पर चलाया जाने वाला एक वाहन है, जिसे यात्रियों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बस में यात्रियों की संख्या अधिकतम 300 के आसपास हो सकती है। बस कई तरह के होते हैं, जिसमें सबसे आम एक-छत वाली बस होती है, और अधिक लोगों को ले जाने के लिए दोहरी-छत वाली बस का इस्तेमाल किया जाता है। अधिक दूरी तय करने वाली बसों में कोच का भी इस्तेमाल किया जाता है। कुछ जगहों पर बस ड्राइवर को बस चलाने के लिए सामान्य ड्राइवर लाइसेंस के अलावा भी एक और विशेष लाइसेंस लेना पड़ता है।

इतिहास

आज दुनियाभर में बसें परिवहन का सबसे सरल व लोकप्रिय माध्यम हैं। तरह तरह की आरामदायक और सुविधासंपन्न बसें दुनिया के विभिन्न शहरों में इधर से उधर भागती दिखाई देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल से चलने वाली बसें पहले भाप से चला करती थीं। दरअसल 1831 में ब्रिटेन के गोर्डन ब्रान्ज ने 20 सितंबर के दिन भाप से चलने वाली पहली बस बनाई थी । धीमी गति से चलने वाली इस बस में एक वक्त में 30 यात्री सवारी कर सकते थे।[१]

प्रकार

उपयोग

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:navbox