साँसिया
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०४:०२, ५ अप्रैल २०२२ का अवतरण (103.119.165.46 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
साँसिया अथवा सांसी खानबदोश जनजाति है जो मूल रूप से राजस्थान की है। मध्यकालीन भारत के समय में उनका कुछ बिखराव हुआ जिससे अब यह जनजाति राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा और पंजाब में भी पायी जाती है। उनकी भाषा को साँसी बोली अथवा साँसी अथवा केवल भिलकी के नाम से जाना जाता है यह हिन्द-आर्य भाषाओं में सबसे अधिक लुप्तप्राय भाषा है जिसके लगभग 60,000 (वर्ष 2002 के अनुसार) जानने वाले हैं।[१][२]