बुद्ध (उपाधि)
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १६:०५, २४ जनवरी २०२१ का अवतरण (2401:4900:1B80:E5D3:2:2:1895:ECE1 (Talk) के संपादनों को हटाकर InternetArchiveBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
बौद्ध धर्म में, बुद्ध उस व्यक्ति को कहते हैं जिसने ज्ञान, निर्वाण और बुद्धत्व प्राप्त कर लिया हो तथा चार आर्य सत्यों को समझ लिया हो। प्रायः 'बुद्ध' शब्द से महात्मा बुद्ध का बोध होता है किन्तु यह अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रयुक्त हो सकता है।