हाथीबाड़ा घोसुण्डी शिलालेख

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2402:8100:2352:798e:d92f:7285:788e:1461 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १३:५८, १६ मार्च २०२२ का अवतरण (→‎घोसुण्डी शिलालेख: हिस्ट्री)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
हाथीबाड़ा घोसुण्डी शिलालेख
Hathibada Brahmi Inscription at Nagari, Hinduism Sanskrit India.jpg
हाथीबाड़ा घोसुंडी शिलालेख का भाग-ग
सामग्री पत्थर
लेखन संस्कृत
Created १ली शताब्दी ईसापूर्व
स्थान नगरी (चित्तौड़गढ़), राजस्थान
वर्तमान स्थान शासकीय संग्रहालय, उदयपुर
हाथीबाड़ा घोसुण्डी शिलालेख

हाथीबाड़ा घोसुण्डी शिलालेख (या, घोसुंडी शिलालेख, या हाथीबाड़ा शिलालेख), राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास प्राप्त शिलालेख हैं जिनकी भाषा पाली है। और लिपि धम(ब्राही) है प्राचीनतम शिलालेख हैं।

हाथीबाड़ा शिलालेख, नगरी गाँव से प्राप्त हुए थे जो चित्तौड़गढ़ से ८ किमी उत्तर में है। घोसुण्डी शिलालेख, घोसुण्डी गाँव से प्राप्त हुए थे जो चित्तौड़गढ़ से ३ किमी दक्षिण-पश्चिम में है। ये शिलालेख वैष्णव धर्म से सम्बन्धित हैं।

घोसुण्डी शिलालेख

घोसुण्डी का शिलालेख चित्तौड़ के निकट घोसुण्डी गांव में प्राप्त हुआ था। इस लेख में प्रयुक्त की गई भाषा पाली और लिपि ब्राह्मी है। यह लेख कई शिलाखण्डों में टूटा हुआ है। इसके कुछ टुकड़े ही उपलब्ध हो सके हैं। इसमें एक बड़ा खण्ड उदयपुर संग्रहालय में सुरक्षित है।

इस शिलालेख को सर्वप्रथम डॉक्टर देवदत्त रामकृष्ण भांडारकर ने पढ़ा था। यह राजस्थान में वैष्णव या भागवत संप्रदाय से संबंधित सर्वाधिक प्राचीन अभिलेख है। इस अभिलेख से ज्ञात होता है कि उस समय तक राजस्थान में भागवत धर्म लोकप्रिय हो चुका था।

इसमें भागवत की पूजा के निमित्त शिला प्राकार बनाए जाने का वर्णन है। इसमें संकर्षण और वासुदेव के पूजागृह के चारों ओर पत्थर की चारदीवारी बनाने और गजवंश के सर्वतात द्वारा अश्वमेध यज्ञ करने का उल्लेख है।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ