जनन कोशिका
imported>हिंदुस्थान वासी द्वारा परिवर्तित १०:२४, ३ अगस्त २०१९ का अवतरण (Arshan Amrohvi (Talk) के संपादनों को हटाकर Hunnjazal के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
जीव विज्ञान में जनन कोशिका (germ cell) किसी लैंगिक प्रजनन करने वाले जीव की ऐसी कोई भी कोशिका होती है जिस से युग्मक (गैमीट) उत्पन्न हो सके। यह कोशिकाएँ मियोसिस (अर्धसूत्रीविभाजन) की कोशिका विभाजन प्रक्रिया द्वारा बनती हैं, जिसमें गुणसूत्रों (क्रोमोसोमों) की संख्या आधी हो जाती है। प्रजनन में जब नर और मादा की जनन कोशिकाओं का विलय होता है जो यह संख्या फिर से पूरी हो जाती है।[१][२][३]