खेरवार आंदोलन
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १३:३६, २५ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (2405:201:400A:C009:C82D:AC94:1CFD:1247 (Talk) के संपादनों को हटाकर NumalKherwar के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
खेरवार आंदोलन भारतीय राज्य झारखण्ड में भागीरथ मांझी के नेतृत्व में 1857 में आरम्भ हुआ आंदोलन था। झारखण्ड राज्य के 100 वर्ष पुराना जिला पलामू के वीरों ने भी अपनी वीरता का परिचय दिया था। छोटानागपुर के तत्कालीन अंग्रेज कप्तानों की डायरियों से इस संबंध में पर्याप्त प्रकाश पड़ता है।