बेवफ़ा से वफ़ा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>FaysaLBinDaruL द्वारा परिवर्तित ०६:३९, १४ जुलाई २०२० का अवतरण (→‎मुख्य कलाकार)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बेवफ़ा से वफ़ा
चित्र:बेवफ़ा से वफ़ा.jpg
"बेवफ़ा से वफ़ा" का पोस्टर
निर्देशक सावन कुमार टाक
निर्माता सावन कुमार टाक
लेखक अनवर खान (संवाद)
पटकथा सचिन भौमिक
कहानी सावन कुमार टाक
अभिनेता जूही चावला
विवेक मुशरान
नगमा
संगीतकार उषा खन्ना
छायाकार हरमीत सिंह
प्रदर्शन साँचा:nowrap 1992
भाषा उर्दू[१]

साँचा:italic title

बेवफ़ा से वफ़ा 1992 की मुस्लिम सामाजिक फिल्म है। इसमें जूही चावला, विवेक मुशरान और नगमा मुख्य कलाकार हैं।

संक्षेप

नगमा अदालत में रुखसार (जूही चावला) और असलम (विवेक मुशरान) की कहानी बताती है कि कैसे दोनों मिले और शादी करते हैं। रुखसार बच्चे को जन्म देने में असमर्थ होती है। इससे उनकी शादी में समस्याएँ शुरू होती हैं। इसके कारण वह नगमा से मदद मांगती है और उससे एक बच्चे के लिए असलम से शादी करवा देती है। विवाह के बाद, नगमा के मामा अजगर खान और मामी षड्यंत्र करते है जिसके कारण असलम और रुखसार के बीच दूरी बढ़ जाती है। कई उतार-चढ़ाव के बाद फिल्म खत्म हो जाती है।

मुख्य कलाकार

संगीत

गीत गायक
वैसे तो जमाने में आशा भोंसले
आया हूँ बड़ी दूर से विपिन सचदेव
हम जैसा कहीं आपको दिलबर लता मंगेशकर
हैरान देखकर हो ख़ुदा विपिन सचदेव
ये दिल बेवफ़ा से वफ़ा लता मंगेशकर
बाबुल छोड़ी न जाए लता मंगेशकर
आ मेरे पास ओ मेरी जाँ आशा भोंसले

सन्दर्भ

  1. सेंसर प्रमाण पत्र अनुसार

बाहरी कड़ियाँ