वाइज़र
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १६:१७, १ सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.6)
वाइज़र (visor) मुख के कुछ या पूर्ण भाग पर पहना जाने वाला ऐसा उपकरण होता है जिसमें से देखा जा सके लेकिन जो साथ ही आँखो की प्रकाश, धूल, जल, हिम या अन्य किसी चीज़ से रक्षा करे। उदाहण के लिए स्कूटर के लिए प्रयोग होने वाले हेलमेट के मुख पर कठोर प्लास्टिक का बना वाइज़र होता है। वाइज़रों का कम-से-कम आँखों के ऊपर आने वाला भाग पारदर्शी होता है।