मुक्त अनुसन्धान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित १२:००, २१ मार्च २०२२ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मुक्त अनुसन्धान का उद्देश्य वैज्ञानिक अनुसन्धान को और अधिक पारदर्शी, अधिक सहयोगात्मक, तथा अधिक दक्ष बनाना है। इसके लिये यह वैज्ञानिक सूचना को अन्मुक्त अभिगम (ओपेन ऐक्सेस) प्रदान करता है। इसमें विशेष रूप से विद्वत्तापूर्ण जर्नलों में प्रकाशित अनुसन्धान और उससे सम्बन्धित आँकड़ों तक अन्मुक्त अभिगम प्रदान करने का प्रयत्न किया जाता है, जबकि पारम्परिक विज्ञान में इनको दूसरों से छिपाने की कोशिश की जाती है। मुक्त अनुसन्धान का दूसरा पक्ष यह है कि इसमें अधिक खुला सहयोग (कोलैबोरेशन) किया जाता है।

मुक्त अनुसन्धान (Open research) का ध्येय अनुसन्धान को और अधिक पारदर्शी बनाना, और अधिक सहकारी (कोलैबोरेटिव) बनाना, तथा और अधिक दक्ष बनाना है। इसका मुख्य मुद्दा वैज्ञानिक सूचना तक मुक्त पहुँच प्रदान करना है, विशेष रूप से बड़े-बड़े विद्वतापूर्ण जर्नलों तथा उनसे सम्बन्धित आंकड़ों तक जिनको परम्परागत विज्ञान छिपाने की कोशिश करता है।

मुक्त अनुसन्धान उसी भावना से किया जाता है जिस भावना से निःशुल्क तथा मुक्तस्रोत सोफ्टवेयर (FOSS)।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें