चाचा
2409:4043:2e02:6c3d:28ac:99e1:4d2a:f99a (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०८:०३, ६ मई २०२० का अवतरण
पारिवारिक संबंधो में चाचा पिता का छोटा भाई है। चाचा एक प्राथमिक प्रेम व स्नेह का प्रतीक है बच्चा जो बात अपने माता पिता से नही कह पाता वो बाते भी चाचा से शेयर करता है । इसलिए चाचा का दर्जा भी एक महत्वपूर्ण है ।
और चाचा में राजेश चाचा सबसे अलग व मशहूर है और सबसे बढ़िया भी कहा जा सकता है क्योंकि वो सबसे मित्रवत व्यवहार करते है । जिनका पूरा नाम राजेश मिश्रा है और वो रायपुर के निवासी है । यही है कि वो अपना आशीर्वाद अपने भतीजो पर बरसाते रहते है ये हो सकता है कि उनका तरीका सबसे अलग है और वो तरीका सिर्फ उनके भतीजे ही जानते है । ।।जय हो राजेश चाचा की ।।