यहाँ देश, राज्य तथा राष्ट्र शब्दों के भिन्न अर्थ हो सकते हैं,अतः इन सत्ताओं की विभिन्न सूचियाँ सम्भव हैं। विकिपीडिया प्रस्तुत करता है निम्न सूचियाँ :-
विश्व के देशों की सूची, जिसमें स्वतंत्र राष्ट्रों से तात्पर्य है (अन्तराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त दोनों ही), बसे हुए स्वतंत्र क्षेत्र एवं विशिष्ट सार्वभौमिकता के क्षेत्र ।
सार्वभौमिक राष्ट्रों की सूची, जिसमें उनकी सार्वभौमिकता की सीमा की भी सूचना है। इसमें सर्वथा मान्यता प्राप्त (वैधानिक मान्यता) एवं वे भी जिन्होंने सार्वभौमिकता का दावा किया है, जबकि दावित क्षेत्र का वास्तविक नियंत्रण भी उन्हीं के पास है, ।
सम्बंधी सूची है संघों की, गैर मान्यता प्राप्त देशों की, स्वायत्तता प्राप्त देशों की, अधीन क्षेत्रों की, एवं विवादित क्षेत्रों की। कुछ सन्दर्भों में कुछ उप राष्ट्रीय सत्ताओं हेतु देश एवं राष्ट्र शब्द प्रयोग किए गए हैं, [१]