दावत
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित ००:३०, ४ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (जनवरी 2018) साँचा:find sources mainspace |
दावत अथवा पार्टी लोगों के उस इकट्ठा होने की प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें वो किसी मेजबान द्वारा आमन्त्रित किये जाते हैं जिससे सामाजिक, वार्तालाप, मनोरंजन अथवा किसी महोत्सव अथवा किसी विशेष अवसर पर अन्य स्मरणोत्सव होता है। एक दावत में सामान्यतः भोजन और पेय परोसे जाते हैं तथा अक्सर नाच-गाने अथवा अन्य प्रकार के मनोरंजन भी उपलब्ध होते हैं। विभिन्न पाश्चात्य देशों में किशोर एवं वयस्कों से सम्बंधित दावतें अल्कोहॉल जैसे बीयर, शराब अथवा अन्य पेय के साथ की जाती है।
सन्दर्भ
बाहरी कड़ियाँ
दावत को विक्षनरी में देखें जो एक मुक्त शब्दकोश है। |