चन्द्रहास अस्त्र
imported>Vedbas द्वारा परिवर्तित २२:२१, २५ जून २०२१ का अवतरण (fix)
चन्द्रहास अस्त्र चँद्रहास नामक तलवार है जिसे शिवशँकर ने रावण को दिया था। जब रावण ने शिव तांडव स्रोत की रचना कर भगवान शिव की स्तुति करके उन्हेँ प्रसन्न किया था।जब रावण सीता जी का अपहरण करके पुष्पक विमान से उन्हें लंका ले जा रहा था, तब सीता जी को बचाने के लिए गिद्ध राज जटायु आए थे और इसी चंद्रहास तलवार का प्रयोग करके रावण ने जटायु के पंख काट दिए थे।