कराक किला
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १८:२०, २३ अक्टूबर २०१९ का अवतरण (Bluelinking 1 books for verifiability.) #IABot (v2.1alpha3)
साँचा:infoboxसाँचा:main otherसाँचा:main other
कराक किला (Kerak Castle) जॉर्डन के कारक शहर में स्थित है इसका निर्माण 12 वीं शताब्दी में बेजन्टाइन सम्राट रेनाल्ड द्वारा कराया गया था जो मिस्र अरब प्रायद्वीप तथा एशिया के व्यापार मार्ग का मुख्य केंद्र था,
इतिहास
कारक किला वेजन्टाइन शासकों की सेना का मुख्य केंद्र था जो बाद में क्रूसेड युद्धों में लिप्त रहा इसी दौरान इस पर अय्युविद शासक सलाहुद्दीन अयूबी ने 1183 ईस्वी में एक महीने की घेराबंदी के बाद मुस्लिमो ने विजय प्राप्त की और रेनाल्ड उसकी सेना को बंदी बना लिया गया जिसके वाद रेनाल्ड की सेना को आजाद कर दिया और सलाउद्दीन अयूबी द्वारा रेनाल्ड को मृत्युदंड दिया गया।