नन्ही सी कली मेरी लाडली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Ts12rAc द्वारा परिवर्तित १३:१७, ७ अक्टूबर २०२१ का अवतरण (2409:4064:208D:AAF2:0:0:E99:40B1 (Talk) के संपादनों को हटाकर Kaitudi के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ambox लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other

नन्ही सी कली मेरी लाडली एक मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा था जिसका प्रसारण राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर सन् 2010 में प्रारम्भ हुआ था। इस धारावाहिक में एक नये चेहरे युक्ति कपूर के साथ साहित्य सहाय और अगस्त जैन ने मुख्य किरदार अदा किये जो कि उस वक्त तक एक लोकप्रिय टेलंट हंट शो को होस्ट करने के कारण काफी प्रसिद्धी हासिल कर चुके थे। इस धारावाहिक ने उस वक्त के कई टेलिविजन धारावाहिकोँ के मुकाबले काफी लोकप्रियता बटोरी। एक लम्बे समय तक यह धारावाहिक टी आर पी में नंबर 3 की पोजिशन पर रहा। इस धारावाहिक में टेलिविजन के कई पुराने कलाकारों के साथ कई नये कलाकार भी नजर आये।

मुख्य कलाकार

कहानी

खन्ना खानदान मेँ काफी समय बाद एक बेटी का जन्म होता है जिसे सब प्यार से गुडडी कहते है। गुडडी सारे घर की लाडली है विशेषकर अपने भाईयोँ की। परेशानी तब पैदा होती है जब गुडडी कॉलेज मेँ एक लड़के सूर्या से जो कि एक अमीर खानदान से ताल्लुक रखता है ,मिलती है और दोनोँ आपस मेँ प्यार करने लगते हैँ। जब गुडडी के भाईयोँ को ये बात पता चलती है तो पहले तो वो विरोध करते हैँ फिर बाद मेँ गुडडी की खुशी की खातिर मान जाते हैँ। गुडडी के पिता गुडडी का रिश्ता एक जगह तय कर देते है यह बात पता चलने पर गुडडी के भाई सूर्या को नौकर बनाकर घर पर ले आते है ताकि वो पूरे खानदान का विशेषकर गुडडी के पिता का जोकि काफी सख्त और रूढ़िवादी हैँ , का दिल जीत सके।

संदर्भ