आभा एवं रंग
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित १२:४६, ४ नवम्बर २०१७ का अवतरण (नया पृष्ठ: वर्ण सिद्धान्त में किसी रंग के साथ सफेद रंग के मिश्रण को '''छींट''...)
वर्ण सिद्धान्त में किसी रंग के साथ सफेद रंग के मिश्रण को छींट या आभा (tint) कहते हैं। इससे रंग में हल्कापन आता है। इसी तरह, किसी रंग में काला रंग मिलाने से छाया (शेड) बनता है, यह हल्कापन को कम करता है।