पुरस्कार प्रणाली
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित १८:५५, ११ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
किसी बालक ने कोई जवाब दिया और वह सही है तो उसे पृष्पोषण देना (शाबास गुड आदि ) उस बालक के लिए पुरस्कार है और इस के बाद वह एसे कार्य ज्यादा करेगा , गलती करने पर उसे कहा जाये की अभी इसे थोड़ा और प्रयास की जरूरत है यह बालक के लिए दंड है फिर वह सही उत्तर देने का प्रयास ज्यादा व गलती को कम दोहरायेगा।