पटना पाइरेट्स
2401:4900:3e25:9c7f:37ac:805d:fdca:d538 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १८:३१, १४ फ़रवरी २०२२ का अवतरण (By social awarness)
पटना पाइरेट्स एक कबड्डी टीम है जो प्रो कबड्डी लीग में खेलती है। यह बिहार, पटना की फ्रेंचाइज है। और पटना पाइरेट्स 3 बार लगतार ख़िताब अपने नाम किया हुआ है पटना कबड्डी की सबसे सफ़्हल टीम है और पटना को पीछे छोड़ने के लिए अन्य टीम को क्म से क्म 5 साल लगेंगे। पटना इस बार भी चैंपियन बनेगा ।पटना को लागातार 3 बार खिताब ढिलाने मे STAR रेडर PARDEEP NARWAL ने अहम भूमिका निभाई।