गगास नदी
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०७:५४, २८ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (Vaibhav2458E (Talk) के संपादनों को हटाकर 43.225.75.136 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
गगास नदी रामगंगा नदी की एक सहायक नदी है, मानसखण्ड में इसका उल्लेख गार्गी के नाम से हुआ है। यह उत्तराखण्ड के हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं के कुमांऊँ क्षेत्र के अन्तर्गत अल्मोड़ा जिले के द्रोणागिरी, नागार्जुन इत्यादि पर्वतों के विभिन्न प्राकृतिक जलस्रतों के संगमोंं से बनती है। अनन्तत: भिकियासैंण नामक तहसील पर रामगंगा नदी में मिल जाती हैैा
पौराणिक उल्लेख व किंवदन्तियॉं
गगास नदी के किनारे पड़ने वाले तीर्थ स्थल
नदी किनारे अनेक मंदिर स्थित है ,कई छोटे छोटे शिव मंदिर स्थित है
सहायक नदियाँ
नौरण नामक नदी भिकियासैंण में मिलती है