अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १३:२३, १८ नवम्बर २०२० का अवतरण (2409:4052:E00:2A38:8C2B:B03:D167:DE29 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

यह कार्ड भारत सरकार द्वारा उन सभी भारतीय नागरिको को दिया जाता है जो गृहस्थी श्रेणी से बाहर हो अर्थात बहुत ही गरीब। इस कार्ड मे अन्य कार्डो की तुलना मे ज्यादा राशन प्रदान किया जाता है।

गृहस्थी कार्ड धारक को अब यूनिट के हिसाब से प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलता है, जबकि अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने 35 किलो राशन जिसमे 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल है मिलता है।

वही राशन का मूल्य दोनों के लिए समान है जिसमे 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल देने का प्रावधान है।

अंत्योदय कार्ड धारक सरकार की हर योजना का प्रथम वरीयता में प्राप्त करने का अधिकारी है जैसा कि नाम से ही प्रदर्शित है अंतिम ब्यक्ति का उदय अंत्योदय।

सन्दर्भ