2017 गुजरात बाढ़
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १९:०६, २५ सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
जुलाई 2017 में भारी वर्षा के कारण भारत के राज्य गुजरात में बाढ़ जैसे हालात हो गए।[१] इसमें 70 से ज्यादा लोग मारे गए। 25,000 लोगों को भारतीय वायुसेना और एनडीआरएफ ने सुरक्षित जगह पहुँचाया।[२] मुख्य रूप से बनासकांठा जिला और पाटण जिला इस बाढ़ से प्रभावित रहा। गुजरात से सटे राज्य राजस्थान में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए: जहां 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।